Trains Affected news: सायण-गोठनगाम तथा कीम-कोसाम्बा स्टेशनों के बीच मेगा ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

Trains Affected news: मेगा ब्लॉक के कारण 5 जुलाई की ट्रेन संख्या 09082 भरूच-सूरत मेमू निरस्‍त रहेगी

मुंबई, 04 जुलाईः Trains Affected news: सूरत-वडोदरा खंड के सायण एवं गोठनगाम के बीच समपार संख्‍या 150 पर सड़क ऊपरी पुल के लिए स्टील गर्डर की लॉन्चिंग तथा कीम एवं कोसांबा के बीच समपार संख्‍या 158 पर दूसरे ओपन वेब गर्डर के लिए गर्डर की लॉन्चिंग हेतु 5 जुलाई को 13.00 बजे से तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को निरस्‍त और रेगुलेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

निरस्‍त होने वाली ट्रेन:

  • 5 जुलाई की ट्रेन संख्या 09082 भरूच-सूरत मेमू निरस्‍त रहेगी।

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 5 जुलाई को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल को 1 घंटा 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. 5 जुलाई को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. 5 जुलाई को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीबरथ को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  4. 5 जुलाई को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22717 राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 2 घंटा 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  5. 4 जुलाई को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12656 पुरट्चि तलैवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस को 2 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि कृपया उपर्युक्‍त परिवर्तनों को ध्‍यान में रखकर यात्रा करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train frequency extended by WR: पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें