Trains affected news: मकरपुरा स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण यह ट्रेनें प्रभावित होंगी

Trains affected news: वडोदरा डिविजन के मकरपुरा स्टेशन पर 07 मई (रविवार) को यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी

वडोदरा, 06 मईः Trains affected news: पश्चिम रेलवे के वडोदरा डिविजन के मकरपुरा स्टेशन पर 07 मई (रविवार) को यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनें रेगुलेट (लेट) होगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैंः

निरस्त ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 09161 वलसाड-वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 09299 भरूच-आणंद पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 22929 दहानू रोड-वडोदरा सुपर फास्ट रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 09162 वड़ोदरा-वलसाड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 22930 वडोदरा-दहानू रोड सुपर फास्ट रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 09080 भरूच-वड़ोदरा पैसेंजर रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेन:

  • ट्रेन नं 09079 सुरत-वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल यह ट्रेन भरूच-वड़ोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

मार्ग मेंरेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 12656 नवजीवन एक्सप्रेस सुपरफास्ट 45 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
  • ट्रेन नं 20906 रीवा-एकतानगर सुपरफास्ट 40 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
  • ट्रेन नं 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफ़ास्ट 40 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
  • ट्रेन नं 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट (लेट) होगी।
  • ट्रेन नं 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस 10 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें।

क्या आपने यह पढ़ा… WHO On Corona Virus: कोरोना वायरस को लेकर WHO ने दिया बड़ा बयान, कही यह बात…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें