Trains affected: उत्तर रेलवे के देवबंद स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें प्रभावित

वडोदरा, 27 जनवरी: Trains affected: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर खंड के देवबंद स्टेशन पर देवबंद-रुड़की नई लाइन और अप कॉमन लूप लाइन शुरू करने के संबंध में देवबंद स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें डायवर्ट की जायेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है: –
डायवर्ट होने वाली ट्रेनें:

  1. 28.02.2023 की ट्रेन संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्‍डन टेम्‍पल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-पानीपत-अंबाला कैंट के रास्ते चलेगी।
  2. 01.03.2023 की ट्रेन संख्या 14310 देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया टपरी-शामली-दिल्ली शाहदरा-तिलक ब्रिज-हजरत निजामुद्दीन के रास्ते चलेगी।
  3. 01.03.2023 की ट्रेन संख्या 14309 उज्जैन-देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-नोली-शामली-टपरी के रास्ते चलेगी।

यह भी पढ़ें:-Palanpur-Samakhyali section: छानसरा-पिपराला स्टेशनों के बीच 23.808 किमी नई डबल रेल लाइन का कार्य पूर्ण

Hindi banner 02