Train timing changed news: वड़ोदरा से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों के समय में परिवर्तन, पढ़ें…

Train timing changed news: यह परिवर्तन डीजल लोको से इलेक्ट्रिक लोको लगाने तथा वडोदरा स्टेशन पर ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए किया जा रहा

वड़ोदरा, 27 जनवरीः Train timing changed news: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा व उनकी माँग को ध्यान में रखते हुए वडोदरा स्टेशन से होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव (Train timing changed news) किया जा रहा है।

पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार यह परिवर्तन (Train timing changed news) डीज़ल लोको से इलेक्ट्रिक लोको लगाने तथा वडोदरा स्टेशन पर ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए किया जा रहा है जिससे समय की बचत होगी व इसका पूरा लाभ यात्रियों को मिलेगा। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैः

  1. ट्रेन नंबर 22655 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस का 01 फरवरी 2023 से वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय 09:17 बजे रहेगा।
  2. ट्रेन नंबर 22656 हज़रत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस का 03 फरवरी 2023 से वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय 18:17 बजे रहेगा।
  3. ट्रेन नंबर 16336 नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस का 31 जनवरी 2023 से वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय 04:30 बजे रहेगा।
  4. ट्रेन नंबर 16335 गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस का 03 फरवरी 2023 से वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय 17:28 बजे रहेगा।
  5. ट्रेन नंबर 16334 तिरुवनंतपुरम-वेरावल एक्सप्रेस का 30 जनवरी 2023 से वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय 04:30 बजे रहेगा।
  6. ट्रेन नंबर 16333 वेरावल-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस का 02 फरवरी 2023 से वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय 17:28 बजे रहेगा।
  7. ट्रेन नंबर 16338 एर्नाकुलम-ओखा एक्सप्रेस का 01 फरवरी 2023 से वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय 04:30 बजे रहेगा।
  8. ट्रेन नंबर 16337 ओखा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का 30 जनवरी 2023 से वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय 17:28 बजे रहेगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया अपनी यात्रा के दौरान उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखें। ट्रेनों के ठहराव, परिचालन और समय के बारे (Train timing changed news) में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा कर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Trains frequency increase: पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों के फेरों में की बढ़ोत्तरी, जानिए…

Hindi banner 02