Train timing changed news: वड़ोदरा स्टेेशन पर होगा छह ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन, जानें पूरा विवरण…

Train timing changed news: यह परिवर्तन डीज़ल लोको से इलेक्ट्रिक लोको लगाने तथा वडोदरा स्टेशन पर ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए किया जा रहा

वड़ोदरा, 15 नवंबरः Train timing changed news: पश्चिम रेलवे द्वारा 20 नवंबर से वडोदरा स्टेशन से होकर गुजरने वाली छः ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया जा रहा है। वडोदरा डिवीजन के पीआरओ प्रदीप शर्मा के अनुसार यह परिवर्तन डीज़ल लोको से इलेक्ट्रिक लोको लगाने तथा वडोदरा स्टेशन पर ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए किया जा रहा है। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैंः

  1. ट्रेन नंबर 12959 कोचुवेली-भावनगर एक्सप्रेस का 24 नवंबर से वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय 04:30 बजे रहेगा।
  2. ट्रेन नंबर 19260 भावनगर-कोच्चूवेली एक्सप्रेस का 22 सितंबर से वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय 17:28 बजे रहेगा।
  3. ट्रेन नंबर 12449 मडगांव-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का 22 नवंबर से वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय 01:26 बजे रहेगा।
  4. ट्रेन नंबर 12450 चंडीगढ़-मडगांव एक्सप्रेस का 21 नवंबर से वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय 18:30 बजे रहेगा।
  5. ट्रेन नंबर 22963 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर एक्सप्रेस का 21 नवंबर से वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय 22:16 बजे रहेगा।
  6. ट्रेन नंबर 22964 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 20 नवंबर से वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय 00.58 बजे रहेगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया अपनी यात्रा के दौरान उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखें।

क्या आपने यह पढ़ा….. Unreserved ticket booking facility: अब स्टेशन से 20 कि.मी. की दूरी पर भी बुक कर सकेंगे अनारक्षित टिकट, पढ़ें…

Hindi banner 02