Train Schedule Changed: साबरमती स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण यह ट्रेनें होगी प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट

Train Schedule Changed: 09 जनवरी से 13 जनवरी तक ट्रेन संख्या 09369/09370 साबरमती-पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी

अहमदाबाद, 02 जनवरीः Train Schedule Changed: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनेंः

  1. 5, 7 और 9 जनवरी को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14807 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर नहीं जाएगी।
  2. 02 जनवरी से 9 जनवरी तक जम्मूतवी से चलने वाली ट्रेन संख्या 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर नहीं जाएगी।
  3. 04 जनवरी से 10 जनवरी तक गांधीनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
  4. 02 जनवरी से 09 जनवरी तक योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर नहीं जाएगी।
  5. 03 जनवरी और 10 जनवरी को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16533 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
  6. 04 जनवरी और 06 जनवरी को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16507 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
  7. 05 जनवरी और 07 जनवरी को अजमेर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
  8. 08 जनवरी को अजमेर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16531 अजमेर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
  9. 08 जनवरी को वेरावल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12945 वेरावल-बनारस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बोटाद-वीरमगाम-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन धंधुका, बावला और सरखेज स्टेशनों पर नहीं जायेगी। इस ट्रेन को सुरेन्द्रनगरगेट और वीरमगाम स्टेशन पर 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

पूर्णत: निरस्त ट्रेनें

  1. 09 जनवरी से 13 जनवरी तक ट्रेन संख्या 09369/09370 साबरमती-पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
  2. 10 जनवरी से 14 जनवरी तक ट्रेन संख्या 09573/09574 गांधीग्राम-बोटाद-गांधीग्राम पैसेन्जर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें

  1. 02 जनवरी से 09 जनवरी तक दौलतपुर चौक से चलने वाली ट्रेन संख्या 19412 दौलतपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन खोडियार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी। साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  2. 10 जनवरी से 14 जनवरी ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस साबरमती और आबूरोड के बीच निरस्त रहेगी।
  3. 09 जनवरी से 13 जनवरी तक ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आबूरोड और साबरमती के बीच निरस्त रहेगी।

यात्रियों निवेदन है की उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Dr.Swapnil D.Neela: डॉ.स्वप्निल धनराज नीला ने मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का पदभार संभाला

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें