Train route changed news: ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी…

Train route changed news: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

राजकोट, 25 फरवरीः Train route changed news: उत्तर रेलवे में स्थित देवबन्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार 03 मार्च को ओखा से चलने वाली ट्रेन नं 19565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस आंशिक रूप से मार्ग वाया नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-नोली-शामली-टपरी होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ सिटी, मुजज्फ्फर नगर और देवबन्द स्टेशन शामिल हैं।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. Flour prices will be less: होली से पहले सस्ता होगा आटा-मैदा! जानिए क्यों अचानक घट रहे हैं दाम…

Hindi banner 02