Train route change: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी

Train route change: नॉन-इंटरलोकिंग कार्य हेतु लिए गए ब्लॉक के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी

राजकोट, 26 मईः Train route change: अहमदाबाद मंडल के मेहसाना-अहमदाबाद सेक्शन में नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इस ब्लॉक के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग (Train route change) पर चलेंगी जिसका विवरण इसका प्रकार हैः

आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली ट्रेनेंः

26 मई व 27 मई की गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 28 मई की गाड़ी संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस और 26 मई की गाड़ी संख्या 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग विरमगाम-चांदलोड़िया-महेसाना के बदले परिवर्तित मार्ग विरमगाम-कटोसन रोड- महेसाना होकर चलेंगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें चांदलोडिया स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. How to forgive yourself: गलती होने पर खुद को कैसे माफ करें, जानें…

गौरतलब है कि उपरोक्त उल्लेख की गयी सभी तारीख ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान की है। रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेट्स की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

Hindi banner 02