Train Extra Stoppage News: ओखा-मदुरै साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को प्रदान किए गए अतिरिक्त स्टोपेज

Train Extra Stoppage News: ओखा-मदुरै स्पेशल ओखा से सोमवार को 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 11.45 बजे मदुरै पहुंचेगी

राजकोट, 06 जुलाईः Train Extra Stoppage News: पश्चिम रेलवे द्वारा ओखा और मदुरै के बीच चलायी जानेवाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टोपेज प्रदान किए गए हैं।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार ट्रेन संख्या 09520/09519 ओखा-मदुरै-ओखा स्पेशल दोनों दिशाओं में पूर्व घोषित स्टोपेज के अतिरिक्त वाशिम, हिंगोली, मुदखेड़, बासर, कामारेड्डी, मेडचल, मलकाजगिरी, शादनगर, वानपर्ति रोड, गदवाल, कर्नूलु सिटि, ताडिपत्रि, येर्रागुंटला और कड़पा स्टेशनों पर भी रुकेगी।

ट्रेन संख्या 09520/09519 ओखा-मदुरै साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (4-4 ट्रिप्स)

ट्रेन संख्या 09520 ओखा-मदुरै स्पेशल ओखा से सोमवार को 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 11.45 बजे मदुरै पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 जुलाई से लेकर 31 जुलाई की अवधि के दौरान चलायी जाएगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09519 मदुरै-ओखा स्पेशल मदुरै से शुक्रवार को 01.15 बजे रवाना होगी और रविवार को 10.20 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 जुलाई से लेकर 4 अगस्त की अवधि के दौरान चलायी जाएगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नंदूरबार, आमलनेर, जलगांव, भुसावल, अकोला, वाशिम, हिंगोली, पूर्णा, एच साहिब नांदेड़, मुदखेड़, बासर, निजामाबाद, कामारेड्डी, मेडचल, मलकाजगिरी, काचीगुडा, शादनगर, महबूबनगर, वानपर्ति रोड, गदवाल, कर्नूलु सिटि, डोन, गूटी, ताडिपत्रि, येर्रागुंटला, कड़पा, रेनीगुंटा, काटपाडी, वैल्लोर छावनी, तिरुवन्नामलाई, विलूपुरम, श्रीरंगम, तिरुचिरापल्ली, मणप्पारैं, डिंडीगुल, कोडाईकनाल रोड एवं कुडालनगर स्टेशनों पर रुकेगी।

यह स्टोपेज दिये जाने के चलते मार्ग में आनेवाले कुछ स्टेशनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, सेकंड स्लीपर और जनरल कोच रहेंगे।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Tomato Stolen: महंगाई बढ़ते ही खेत से हुई 2.5 लाख के टमाटर की चोरी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें