Train Divert troute: जोधपुर – बैंगलूरू एक्सप्रेस एवं अजमेर – मैसूरू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Train Divert troute: नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण जोधपुर – बैंगलूरू एक्सप्रेस एवं अजमेर – मैसूरू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी 

अहमदाबाद, 01 मार्च: Train Divert troute: दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली मण्डल में चिक्कजाजुर – हुबली रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है । जिसके कारण जोधपुर – बैंगलूरू एक्सप्रेस एवं अजमेर – मैसूरू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जो इस प्रकार है:

1. दिनांक 02.03.2023 को जोधपुर से चलने वाली गाडी संख्या 16507, जोधपुर – बैंगलूरू एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग हावेर- राणिबेन्नुर – हरिहरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया हुबली- होसपेटे बाई पास – कोलूरू- अमरावती कॉलोनी – दावणगेरे संचालित होगी।

2. दिनांक 03.03.2023 को अजमेर से चलने वाली गाडी संख्या 16209, अजमेर – मैसूरू एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग हावेरि – राणिबेन्नुर – हरिहरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया हुबली – गडग- होसपेटे बाई पास-कोलूरू – अमरावती कॉलोनी – दावणगेरे संचालित होगी।

यात्रियों से निवेदन है की उक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइट www.enquiry. indianrail.gov.in पर अवलोकन करें।

यह भी पढ़ें:-Dhanbad cyber fraud: साइबर फ्रॉड करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

Hindi banner 02