Gold

Thief arrested from railway: लाखों के सोने की चोरी का आरोपी भुसावल स्टेशन से गिरफ्तार

Thief arrested from railway: घटना के संबंध में कुर्ला पोलिस स्टेशन मुंबई में उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 179/2023 u/s 408 IPC पंजीकृत किया गया

मुंबई, 23 मईः Thief arrested from railway: 20 मई को समय करीबन 21.45 बजे IPF कुर्ला पी आर मीना ने निरीक्षक भुसावल स्टेशन आर के मीना को सूचना दिया कि, एक आरोपी कुर्ला पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकार से सोने की चोरी करके भागा है और वह हावड़ा जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर सकता है। यही सूचना कुर्ला पुलिस स्टेशन के API गणेश काले द्वारा भी निरीक्षक भुसावल स्टेशन तथा DSCR भुसावल को दी गई। व्हाट्स अप के माध्यम से संदिग्ध व्यक्ति का फोटो भी प्राप्त हुआ।

Thief arrested from railway

सूचना प्राप्त होने पर मंडल सुरक्षा आयुक्त भुसावल तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त भुसावल के मार्गदर्शन में गठित CPDS टीम भुसावल में कार्यरत उप निरीक्षक के आर तर्ड, आरक्षक श्रीकृष्ण कोली, आरक्षक विनोद कुमार गुर्जर एवं आरक्षक इमरान खान, आरक्षक महेंद्र कुशवाहा, आरक्षक सागर पकड़े तथा आरक्षक दीपक शिरसाठ को हावड़ा जाने वाली ट्रेनों तथा स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्ति को ढूंढने हेतु निर्देशित किया गया।

उपरोक्त टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को ढूंढने हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दौरान समय करीबन 03:30 बजे आरक्षक श्रीकृष्ण कोली को भुसावल स्टेशन के खंडवा साइड के FOB पर एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग के बैग के साथ दिखाई दिया। जो कि, संदिग्ध आरोपी के प्राप्त फोटो से मिलता-जुलता लग रहा था। टीम द्वारा उसे पकड़कर भुसावल स्टेशन पोस्ट पर लाया गया। उसे उसके पास मिले काले रंग के बैग के साथ उसे CCTV की निगरानी मे आरक्षक इमरान खान के ताबे मे सुरक्षित रखा गया।

उप निरीक्षक के आर तर्ड द्वारा दो पंचो के समक्ष उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम- सुदाम नीमाई समंता, उम्र 31 वर्ष, निवासी बंदीपुर, हूघली, वेस्ट बंगाल बताया। उसके बैग की तलाशी लेने पर बैग में कपड़ो के नीचे पुराने अकबार मे लपेटकर कुछ वजनदार समान रखा हुआ दिखाई दिया। पंचो द्वारा अखबार मे लिपटे वजनदार समान को बाहर निकालकर देखने पर उसमे काले मोती एवं (सोने जैसी) पीली धातु की कुछ चैन दिखाई देने पर उसे वापस बैग में रख दिया गया।

उप निरीक्षक के आर तर्ड द्वारा गोल्ड से संबंधित व्यवसाय करने वाले व्यक्ति नामे- अनूप किशोर अग्रवाल, निवासी- शराफ़ बाज़ार, भुसावल जिला जलगांव को इलेक्ट्रोनिक विंग बैलेन्स लेकर पोस्ट मे बुलाया गया। पंचो द्वारा उक्त आरोपी के पास काले रंग के बैग मे अखबार मे लिपटे वजनदार सामान को बाहर निकाल कर उसके समक्ष रखा गया। जिसमे कुल 32 नग काले मणियो वाली (सोने जैसी)पिले धातु की चैन एवं एक छोटे कागज के टुकड़े मे लपेटा हुआ पिले धातु का पावडर मिला। जिसका गोल्ड व्यवसायी द्वारा पंचो के समक्ष परीक्षण कर बताया गया कि, यह काले मणियो वाली पिले धातु की कुल 32 चैन (मंगलसूत्र) तथा पीला पावडर सोने का है।

उक्त गोल्ड व्यवसायी ने पंचो के समक्ष सभी सोने की 32 चैन(मंगलसूत्र) एवं पावडर का वजन किया। जिसका काले मणियो एवं पावडर के साथ कुल वजन 541 ग्राम व सोने का (काले मणियो के बिना) कुल सोने का वजन अंदाजन 498 ग्राम व अंदाजन किंमत 28,00,000/- रूपये आँकी गयी। जिसे उप निरीक्षक के आर तर्ड द्वारा दो पांचों के समक्ष जप्त किया गया।

आरोपी से अधिक पूछताछ करने पर उसने बताया कि, वह एम एम ज्वेलर्स कुर्ला मुंबई मे ज्वेलरी कारीगर का काम करता है तथा उसके मालिक का व्यवहार उसके प्रति सही ना होने तथा समय पर उसकी सैलरी नहीं देने के कारण परेशान होकर उसने उपरोक्त सोने के आभूषण एम एम ज्वेलर्स कुर्ला मुंबई से चोरी करने का अपराध स्वीकार किया।

इस संबंध में सूचना निरीक्षक भुसावल स्टेशन तथा DSCR भुसावल के माध्यम से कुर्ला पोलिस स्टेशन को दी गई। सूचना पर 21 मई को समय करीबन 14.00 बजे कुर्ला पोलिस स्टेशन मुंबई के सहायक पोलिस निरीक्षक गणेश काले स्टाफ के साथ भुसावल स्टेशन पोस्ट पर हाजिर हुए और उन्होंने बताया कि, इस घटना के संबंध में कुर्ला पोलिस स्टेशन मुंबई में उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 179/2023 u/s 408 IPC पंजीकृत किया गया है।

निरीक्षक भुसावल स्टेशन और टीम द्वारा उक्त आरोपी तथा उसके कब्जे से मिले सोने के आभूषणों को API गणेश काले को सुरक्षित सुपुर्द किया गया। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल विभाग भुसावल का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट सादर प्रेषित है।

क्या आपने यह पढ़ा… Bharat Gaurav Tourist Train: दक्षिण यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन मुंबई से रवाना

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें