Tambaram-Jodhpur summer special train: ताम्बरम-जोधपुर के बीच चलेगी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, जानें…

Tambaram-Jodhpur summer special train: जोधपुर-ताम्बरम स्पेशल प्रत्येक रविवार को जोधपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 19.15 बजे ताम्बरम पहुंचेगी

अहमदाबाद, 19 मईः Tambaram-Jodhpur summer special train: यात्रियों की सुविधा तथा ग्रीष्मावकाश के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ताम्बरम और जोधपुर के बीच विशेष किराए पर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 06056/06055 जोधपुर-ताम्बरम स्पेशल (वाया वसई रोड) [04 फेरे]

ट्रेन संख्या 06056 जोधपुर-ताम्बरम स्पेशल प्रत्येक रविवार को जोधपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 19.15 बजे ताम्बरम पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 मई से 4 जून तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 06055 ताम्बरम-जोधपुर स्पेशल ताम्बरम से प्रत्येक गुरुवार को 15.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 17.20 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 मई से 1 जून तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाना, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, मडगाँव, कारवार, उडुपी, मैंगलोर जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, शोरनूर, पलक्कड़, कोयम्बटूर, तिरुपुर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, अरक्कोनम, पेरंबूर और चेन्नई एग्मोर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 3-टियर इकोनॉमी और एसी 3-टियर कोच होंगे।

क्या आपने यह पढ़ा… 2000 notes banned: देश में एक बार फिर नोटबंदी! 2000 की नोट को लेकर RBI ने किया बड़ा ऐलान

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें