Swachh neer diwas

Swachhta pakhwada celebration: राजकोट मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े का दसवां दिन ‘स्वच्छ नीर दिवस’ के रूप में मनाया गया

Swachhta pakhwada celebration: अभियान के अंतर्गत स्टेशनों पर पानी की टंकी, फिल्टर प्लांट, पानी की सप्लाई के साथ वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम तथा स्टेशनों पर उपलब्ध पानी की शुद्धता की जांच की गई

राजकोट, 26 सितंबरः Swachhta pakhwada celebration: राजकोट डिविजन द्वारा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान अपने परिसरों को सँवारने के लिए स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां लगातार की जा रही हैं। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने बताया कि पखवाड़े का दसवां दिन ‘स्वच्छ नीर दिवस’ के रूप में मनाया गया।

अभियान के अंतर्गत स्टेशनों पर पानी की टंकी, फिल्टर प्लांट, पानी की सप्लाई के साथ वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम तथा स्टेशनों पर उपलब्ध पानी की शुद्धता की जांच की गई। क्लोरीन की मात्रा तथा स्टेशन पर कैटरिंग स्टालों पर बिक्री हेतु उपलब्ध पानी की वैध्यता को चेक किया गया। इसके अतिरिक्त कुछ स्टेशनों पर आधुनिक मशीनों द्वारा हाईड्रेन्ट की सफाई की गयी।

साथ ही सफाई कर्मियों को हाईड्रेन्ट पाइपों के सही उपयोग एवं रखरखाव का निर्देश दिया गया। मंडल के राजकोट, जामनगर, सुरेन्द्रनगर, द्वारका, ओखा, खंभालिया, वांकानेर आदि स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म वॉटर स्टैंड और और वॉटर कूलर से पानी के सेंपल लिए गए और अवशिष्ट क्लोरीन के लिए परीक्षण किया गया। अपने यात्रियों को स्वच्छ और पीने योग्य पानी उपलब्ध करवाने के लिए राजकोट मंडल सदैव प्रतिबद्ध है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Sant satram das mission: संत सतरामदास मिशन जनसेवा में समर्पितः दिलीप तलरेजा

Hindi banner 02