Summer special trains fares extended: पश्चिम रेलवे द्वारा सात जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित, जानें पूरी डिटेल…

Summer special trains fares extended: पश्चिम रेलवे द्वारा मौजूदा संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विशेष किराए पर 7 जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित किया गया

मुंबई, 02 जुलाईः Summer special trains fares extended: यात्रियों की सुविधा के लिए और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा मौजूदा संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विशेष किराए पर 7 जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

क्या आपने यह पढ़ा… Okha-delhi sarai rohilla superfast special train: ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित, जानें पूरा विवरण…

  1. ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल जिसे 26 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 3 से 15 जुलाई तक विस्‍तारित किया गया है।
  2. ट्रेन संख्या 09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक विशेष जिसे 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 4 से 16 जुलाई तक विस्‍तारित किया गया है।
  3. ट्रेन संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक विशेष जिसे 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 6 से 13 जुलाई तक विस्‍तारित किया गया है।
  4. ट्रेन संख्या 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल जिसे 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 7 से 14 जुलाई तक विस्‍तारित किया गया है।
  5. ट्रेन संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी साप्ताहिक स्पेशल जिसे 26 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 3 से 10 जुलाई तक विस्‍तारित किया गया है।
  6. ट्रेन संख्या 09098 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 5 से 12 जुलाई तक विस्‍तारित किया गया है।
  7. ट्रेन संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस साप्ताहिक विशेष जिसे 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 6 से 13 जुलाई तक विस्‍तारित किया गया है।
  8. ट्रेन संख्या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल जिसे 1 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 8 से 15 जुलाई तक विस्‍तारित किया गया है।
  9. ट्रेन नंबर 09301 डॉ. अम्बेडकर नगर-नई दिल्ली साप्ताहिक विशेष, जिसे 24 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 8 से 15 जुलाई तक विस्‍तारित किया गया है।
  10.  ट्रेन संख्या 09302 नई दिल्ली-डॉ. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल जिसे 25 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 9 से 16 जुलाई तक विस्‍तारित किया गया है।
  11.  ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक विशेष जिसे 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, को 4 से 11 जुलाई तक विस्‍तारित किया गया है।
  12.  ट्रेन संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष जिसे 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 5 से 12 जुलाई तक विस्‍तारित किया गया है।
  13.  ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल जिसे 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 5 से 12 जुलाई तक चलाने के लिए बढ़ा दिया गया है।
  14.  ट्रेन संख्या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल जिसे 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 6 से 13 जुलाई तक विस्‍तारित किया गया है।

ट्रेन संख्‍या 09005, 09075, 09097, 09183, 09301, 09417 एवं 09523 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02