Summer special trains: पनवेल और रीवा के बीच चलेगी 20 साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल…

Summer special trains: साप्ताहिक समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक (10 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को पनवेल से 00.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.30 बजे रीवा पहुंचेगी

मुंबई, 17 अप्रैलः Summer special trains: मध्य रेल ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पनवेल और रीवा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। विवरण इस प्रकार हैं:

01752 साप्ताहिक समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक (10 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को पनवेल से 00.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.30 बजे रीवा पहुंचेगी

01751 साप्ताहिक समर स्पेशल रीवा से प्रत्येक सोमवार 24 अप्रैल से 26 जून (10 ट्रिप) तक 00.30 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं उसी दिन 23.35 बजे पनवेल पहुंचेगी

हाल्ट: कल्याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना

संरचना: एक फर्स्ट कम सेकेंड एसी, एक एसी-2 टीयर, 5 एसी-3 टीयर, 11 स्लीपर, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित दो गार्ड की ब्रेक वैन।

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 01752 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 19 अप्रैल को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

इन स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट के एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Dr. ambedkar birth anniversary celebration: मध्य रेल पर भारत रत्न डॉ.बी.आर.आंबेडकर की 132वीं जयंती का आयोजन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें