Special train trips extended: पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

Special train trips extended: बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (विशेष किराए पर) के फेरों को मौजूदा संरचना, समय, ठहराव आदि पर विस्‍तारित करने का निर्णय लिया

मुंबई, 26 जुलाईः Special train trips extended: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए ट्रेन संख्या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (विशेष किराए पर) के फेरों को मौजूदा संरचना, समय, ठहराव आदि पर विस्‍तारित करने का निर्णय लिया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्‍ताहिक स्पेशल [12 फेरे]

ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्‍ताहिक स्पेशल शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 22.45 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 जुलाई से 2 सितंबर तक चलेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 05053 शुक्रवार को 09.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 जुलाई से 1 सितंबर तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य आरक्षित एवं अनारक्षित डिब्बे हैं।

ट्रेन संख्या 05054 के विस्‍तारित फेरे की बुकिंग 27 जुलाई से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Extra Coach Added in train: पोरबंदर-दादर “सौराष्ट्र एक्सप्रेस” ट्रेन में लगाए जाएंगे 02 अतिरिक्त कोच, जानिए…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें