Special train news: मध्य रेल इन रूटों के बीच चलाएगा स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा विवरण…

Special train news: मध्य रेल भुसावल से पंढरपुर और पंढरपुर से न्यू अमरावती के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा

मुंबई, 12 जुलाईः Special train news: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल भुसावल से पंढरपुर और पंढरपुर से न्यू अमरावती के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसका विवरण निम्नानुसार हैं…

1) भुसावल-पंढरपुर स्पेशल

01159 स्पेशल गाड़ी भुसावल से 13 जुलाई को 19.10 बजे प्रस्थान कर 14 जुलाई को 09.10 बजे पंढरपुर पहुंचेगी।

हाल्टः जलगाँव, पचोरा, चालीसगाँव, नंदगाँव, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाड़ी

क्या आपने यह पढ़ा….. CM Bhupendra Patel inspected the flood affected areas: गुजरात के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया निरीक्षण, पढ़ें पूरी खबर

2) पंढरपुर- न्यू अमरावती स्पेशल

01120 स्पेशल गाड़ी पंढरपुर से 14 जुलाई को 19.10 बजे प्रस्थान कर 15 जुलाई को 12.40 बजे नई अमरावती पहुंचेगी।

हाल्टः कुर्दुवाड़ी, दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगाँव, मनमाड, नंदगाँव, चालीसगाँव, पचोरा, जलगाँव, भुसावल, बोडवाड़, मलकापुर, नंदुरा, जालम्ब, शेगाँव, अकोला, मुर्तिज़ापुर, बडनेरा

कंपोजिशन दोनों विशेष ट्रेनों: 8 स्लीपर क्लास, 4 एसी-3 टियर, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं।

आरक्षण: ट्रेन नंबर 01159 और 01120 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर उपलब्ध है।

इन विशेष ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की संरक्षा के लिए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें।

Hindi banner 02