Sabarmati-Daulatpur train started: साबरमती और दौलतपुर चौक के बीच एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत

अहमदाबाद, 05 अप्रैल: Sabarmati-Daulatpur train started: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा के लिए 05 अप्रैल को साबरमती से ट्रेन संख्या 19717 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की शुरूआत हुई। इस ट्रेन का  विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन संख्या 19717/19718 साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस (दैनिक)

ट्रेन संख्या 19717 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस साबरमती (Sabarmati-Daulatpur train started) से प्रतिदिन प्रातः 09:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:55 बजे दौलतपुर चौक पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 19718 दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस दौलतपुर चौक से प्रतिदिन दोपहर 14.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14:55 बजे साबरमती पहुंचेगी।

Sabarmati-Daulatpur train started

मार्ग में दोनों दिशाओं में (Sabarmati-Daulatpur train started) यह ट्रेन मेहसाना, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, नाना, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, मदार, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर (जयपुर), दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जुलाना, जिन्द, उचाना, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, चंडीगढ़, साहिबजादा नगर, मोरिंडा, रूपनगर, आनंदपुर, नंगल धाम, उना हिमाचल तथा अंब अंदौरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

उपरोक्त ट्रेन दिनांक 05.08.2022 से परिवर्तित नंबर 19411/19412 साबरमती-दौलतपुर-साबरमती एक्सप्रेस के  रूप में  चलेगी।

यह भी पढ़ें:Western Railway loaded maximum goods: पश्चिम रेलवे ने 2021-22 में अब तक का सर्वाधिक माल लदान कर बनाया एक नया कीर्तिमान

Hindi banner 02