Rajkot Station 600x337 1

RJT Division Trains Affected: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली यह ट्रेनें रद्द रहेगी, देखें पूरी लिस्ट…

RJT Division Trains Affected: भारी बरसात के कारण राजकोट रेल मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें प्रभावित

राजकोट, 20 जुलाईः RJT Division Trains Affected: राजकोट मंडल में ओखा-भाटीया सेक्शन में आज भारी बरसात के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। 20 जुलाई को सौराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों जैसे ओखा, द्वारका, भाटीया में शाम तक करीब 176 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इस भारी बरसात से भाटीया-ओखामढ़ी और ओखामढ़ी-गोरिंझा में रेलवे ट्रैक धुल गया जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

ट्रैक के धुल जाने की सूचना मिलते ही हापा से शाम 19.15 बजे एक मॉनसून रिजर्व स्टॉक स्पेशल ट्रेन जिन जगहों पर ट्रैक धुल गया है उसकी मरम्मत करने के लिए रवाना की गयी है। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 20 वेगन हैं जिसमें ट्रैक मरम्मत का सामान जैसे कि बोल्डर पत्थर, गिट्टी, स्टोन डस्ट इत्यादि भेजा गया है जिससे कि ट्रैक मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को रेलवे द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। मंडल रेल प्रशासन द्वारा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मंडल पर कंट्रोल रूम एलर्ट पर है। रेलवे ट्रैक की लगातार निगरानी की जा रही है तथा मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर लगातार जारी है। ट्रेनों को समय से चलाने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार इस परिस्थिति के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट या रिशेड्यूल किया जा रहा है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

रद्द की गयी ट्रेनें:

  1. ट्रेन नं 19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस 20 जुलाई को रद्द रहेगी।
  2. ट्रेन नं 09480 ओखा-राजकोट स्पेशल 20 जुलाई को रद्द रहेगी।
  3. ट्रेन नं 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस 21 जुलाई को रद्द रहेगी।
  4. ट्रेन नं 09511 पालिताना-भावनगर स्पेशल 21 जुलाई को रद्द रहेगी।
  5. ट्रेन नं 09512 भावनगर-पालिताना स्पेशल 21 जुलाई को रद्द रहेगी।
  6. ट्रेन नं 19209 भावनगर-ओखा एक्सप्रेस 21 जुलाई को रद्द रहेगी।
  7. ट्रेन नं 19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस 21 जुलाई को रद्द रहेगी।
  8. ट्रेन नं 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस 21 जुलाई को रद्द रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट (आंशिक रूप से रद्द) ट्रेनें:

1) 20 जुलाई की ट्रेन नं 19210 ओखा-भावनगर एक्सप्रेस को द्वारका में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इस तरह यह ट्रेन द्वारका-भावनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द की गयी है।

2) 18 जुलाई की ट्रेन नं 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस को खंभालिया में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इस तरह यह ट्रेन खंभालिया-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द की गयी है।

रिशेड्यूल की गयी ट्रेनें:

1) ट्रेन नं 19568 ओखा-तुतिकोरीन विवेक एक्सप्रेस ओखा से 21 जुलाई को अपने निर्धारित समय 00.55 बजे की जगह 1 घंटा और 5 मिनट लेट यानि कि 21 जुलाई को 02.00 बजे रवाना होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mukhyamantri Yuva Swarojgar yojana: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें