Rajkot station

RJT division divert train list: राजकोट मंडल की चार ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी

RJT division divert train list: दक्षिण पश्चिम रेलवे में नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल की चार ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी

राजकोट, 23 फ़रवरी: RJT division divert train list: दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल में स्थित मालुगुर यार्ड में नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल की चार ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम श्री अभिनव जेफ के अनुसार परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्या 19568 ओखा-तूतीकोरिन विवेक एक्सप्रेस 25 फरवरी और 4 मार्च, 2022 को परिवर्तित मार्ग वाया गुंतकल-कुडप्पा-रेणिगुंटा-मेलपक्कम-जोलारपेट्टै होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर और येलहंका शामिल हैं।
  2. ट्रेन संख्या 19567 तूतीकोरिन-ओखा विवेक एक्सप्रेस 27 फरवरी, 6 मार्च और 13 मार्च, 2022 को परिवर्तित मार्ग वाया जोलारपेट्टै—मेलपक्कम-रेणिगुंटा-कुडप्पा-गुंतकल होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें बंगारपेट, कृष्णराजपुरम, येलहंका, हिंदूपुर और धर्मावरम शामिल हैं।
  3. ट्रेन संख्या 16613 राजकोट-कोयंबटूर एक्सप्रेस 27 फरवरी, 2022 को परिवर्तित मार्ग वाया गुंतकल-कुडप्पा-रेणिगुंटा-मेलपक्कम-जोलारपेट्टै होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें गुत्ती-अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहंका, कृष्णराजपुरम और बंगारपेट शामिल हैं।
  4. ट्रेन संख्या 16614 कोयंबटूर-राजकोट एक्सप्रेस 4 मार्च, 2022 को परिवर्तित मार्ग वाया जोलारपेट्टै-मेलपक्कम-रेणिगुंटा-गुंतकल होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें बंगारपेट, कृष्णराजपुरम, हिंदूपुर, धर्मावरम, अनंतपुर और गुत्ती शामिल हैं।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ाNawab Malik arrested: महाराष्ट्र एनसीपी के नेता नवाब मलिक को ईडी ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

Hindi banner 02