Rajkot Station 600x337 1

Rajkot division passengers alert: राजकोट मंडल की यह ट्रेनें रद्द एवं आंशिक रूप से रद्द की गई, जानें…

Rajkot division passengers alert: राजकोट मंडल में डबल ट्रैक कार्य के चलते 2 अक्टूबर तक रेल यातायात होगा प्रभावित

राजकोट, 21 सितंबरः Rajkot division passengers alert: राजकोट मंडल के सुरेन्द्रनगर-राजकोट सेक्शन में स्थित सिंधावदर-कणकोट-खोराणा-बिलेश्वर सेक्शन में डबल ट्रैक कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा जिसके चलते 22 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक रेल यातायात प्रभावित होगा। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

रद्द की गयी ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 सितंबर से लेकर 01 अक्टूबर तक रद्द।
  • ट्रेन नं 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर तक रद्द।
  • ट्रेन नं 19573 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस 26 सितंबर को रद्द।
  • ट्रेन नं 19574 जयपुर-ओखा एक्सप्रेस 27 सितंबर को रद्द।
  • ट्रेन नं 22908 हापा-मडगाओं एक्सप्रेस 28 सितंबर को रद्द।
  • ट्रेन नं 22907 मडगाओ-हापा एक्सप्रेस 30 सितंबर को रद्द।
  • ट्रेन नं 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 सितंबर को रद्द।
  • ट्रेन नं 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस 26सितंबर को रद्द।
  • ट्रेन नं 19320 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस 27 सितंबर को रद्द।
  • ट्रेन नं 19319 वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस 28 सितंबर को रद्द।

आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 19209 भावनगर-ओखा एक्सप्रेस को 22 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक भावनगर से लेकर सुरेन्द्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सुरेन्द्रनगर-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 19210 ओखा-भावनगर एक्सप्रेस को 23 सितंबर से लेकर 01 अक्टूबर तक सुरेन्द्रनगर से लेकर भावनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन ओखा-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंटो एक्सप्रेस को 22 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक मुंबई सेंट्रल से लेकर सुरेन्द्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सुरेन्द्रनगर-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंटो एक्सप्रेस को 23 सितंबर से लेकर 01 अक्टूबर तक सुरेन्द्रनगर से लेकर मुंबई सेंट्रल तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन हापा-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 19119 अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी एक्सप्रेस को 23 सितंबर से लेकर 01 अक्टूबर तक अहमदाबाद से लेकर सुरेन्द्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सुरेन्द्रनगर-सोमनाथ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को 23 सितंबर से लेकर 01 अक्टूबर तक सुरेन्द्रनगर से लेकर अहमदाबाद तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सोमनाथ- सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 22923 बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस 22 सितंबर, 24 सितंबर, 26 सितंबर और 29 सितंबर को बांद्रा से लेकर सुरेन्द्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सुरेंद्रनगर-जामनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 22924 जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस को 23 सितंबर, 25 सितंबर, 27 सितंबर और 30 सितंबर को सुरेन्द्रनगर से लेकर बांद्रा तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन जामनगर-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

मार्ग में लेट होने वाली ट्रेनें:

ब्लॉक की अवधि यानि 23 सितंबर से लेकर 01 अक्टूबर तक दिन के हिसाब से मार्ग में लेट होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन नं 22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रति मंगलवार को 1 घंटा, ट्रेन नं 19567 तूतीकोरिन-ओखा विवेक एक्सप्रेस प्रति मंगलवार को 1 घंटा 10 मिनट और ट्रेन नं 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस प्रति शुक्रवार को 1 घंटा लेट होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन नंबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. Indian railway e-aution: भारतीय रेलवे पर वाणिज्यिक संपत्तियों की ई-नीलामी में मध्य रेल अग्रणी

Hindi banner 02