Indian railways

Railway withdrew this restriction: रेलवे ने तत्काल प्रभाव से वापस ली यह पाबंदी, पढें पूरी खबर

Railway withdrew this restriction: रेलवे ने लिनेन, कंबल तथा ट्रेन के भीतर के पर्दों पर पाबंदी तत्काल प्रभाव से वापस ली

नई दिल्ली, 10 मार्चः Railway withdrew this restriction: कोविड-19 के कारण महामारी तथा कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए ट्रेनों से यात्रियों की आवाजाही के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) जारी किया गया था, जिसमें लिनेन, कंबलों तथा ट्रेनों के भीतर के पर्दों पर पाबंदी (Railway withdrew this restriction) लगाई गई थी।

क्या आपने यह पढ़ा……. Vadodara division women’s day program: पश्चिम रेलवे के वडोदरा डिविजन पर महिला दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम का आयोजन

अब रेलवे ने तत्काल प्रभाव से लिनेन, कंबल तथा अंदर के पर्दों पर लगाई गई पाबंदी को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का निर्णय लिया है और ये चीजें उसी तरह उपलब्ध कराई जाएंगी जिस तरह कोविड पूर्व अवधि के दौरान उपलब्ध कराई जाती थीं।

Hindi banner 02