vadnagar station

Railway station inspection: यात्री सेवा समिति द्वारा गांधीनगर,वडनगर तथा महेसाणा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

यात्री सेवा समिति द्वारा आज बडनगर तथा महेसाणा रेलवे स्टेशन (Railway station inspection) का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान समिति के अध्यक्ष रत्न द्वारा अपने अन्य सदस्यों के साथ बड़नगर तथा महेसाणा स्टेशन की यात्री सुविधाओं का जायजा लिया

अहमदाबाद, 01 अक्टूबर: Railway station inspection: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर रेलवे बोर्ड नई दिल्ली की यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र रत्न के निर्देशन में टीम के सदस्यों के द्वारा दिनांक 30 सितंबर 2021 को विश्वस्तरीय गांधीनगर कैपिटल स्टेशन का रेलवे के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

 गांधीनगर केपिटल स्टेशन (Railway station inspection) को एक सुखद अनुभव के लिए आधुनिक हवाई अड्डों के समान सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है। भू-भाग वाले क्षेत्र से घिरा अलग एंट्री और एग्जिट है। 300 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा प्रदान की गई हैं। एक अंतर-धार्मिक प्रार्थना कक्ष, एलईडी वॉल डिस्प्ले लाउंज के साथ एक आर्ट गैलरी, बेबी फीडिंग रूम, केंद्रीकृत एसी प्रतीक्षालय,पर्याप्त स्थान के साथ टिकट सुविधा के साथडबल ऊंचाई  वाली प्रवेश लॉबी आदि है। इसे दिव्यांगों के अनुकूल स्टेशन बनाने के लिए विशेष ध्यान रखा गया है इसके लिए यहां एक विशेष टिकट बुकिंग काउंटर, रैंप, लिफ्ट, डेडीकेटेड पार्किंग स्थान आदि की व्यवस्था की गई है।

यात्री सेवा समिति द्वारा आज बडनगर तथा महेसाणा रेलवे स्टेशन (Railway station inspection) का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान समिति के अध्यक्ष रत्न द्वारा अपने अन्य सदस्यों के साथ बड़नगर तथा महेसाणा स्टेशन की यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा इस दौरान खानपान स्टॉल पर जनता खाना की गुणवत्ता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए रेलवे द्वारा यात्री सुविधा के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए और बेंच लगाने की बात पर जोर दिया और फूड प्लाजा सहित सभी स्टालों का विस्तृत निरीक्षण किया तथा अच्छे कार्य के लिए महेसाणा व वडनगर स्टेशन को यात्री सेवा समिति द्वारा 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया।

यह भी पढ़ें:-Gandhidham-Kamakhya train canceled: 2 अक्टूबर 2021 की गांधीधाम-कामाख्या स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी

निरीक्षण के दौरान रत्न के साथ माननीय सदस्यगण किशोर शानबाग, यतीन्द्र सिंह, संजीव  नारायण देसाई, डॉ.गुलाब सिंह कटारिया, अपर मण्डल रेल प्रबंधक अनंत कुमार,अपर मण्डल रेल प्रबंधक परिमल शिंदे, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रवीन्द्र श्रीवास्तव, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता,  सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अतुल त्रिपाठी, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक गौरव जैन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Whatsapp Join Banner Eng