Railway Consumer Advisory Committee Meeting

Railway Consumer Advisory Committee Meeting: राजकोट मंडल द्वारा आयोजित की गयी मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक

Railway Consumer Advisory Committee Meeting: मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने सभी सदस्यों के सुझावों पर शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया

राजकोट, 15 दिसंबरः Railway Consumer Advisory Committee Meeting: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल पर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। प्रारंभ में समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार और समिति के सचिव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार मीना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात सुनील कुमार मीना ने मंडल की उपलब्धियां एवं यात्री सुविधाओं के बारे में विस्तार से सदस्यों को अवगत कराया।

इस दौरान समिति सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की रेल समस्याओं, नयी ट्रेनों को चलना, ट्रेनों के स्टोपेज बढ़ाना, ट्रेनों के विस्तार, डबल ट्रैक, इत्यादि परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने तथा मंडल के स्टेशनों पर बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। मंडल रेल प्रंबधक अश्वनी कुमार ने सभी सदस्यों के सुझावों पर शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

इस बैठक में सदस्यों में सर्व पार्थिव कुमार गणात्रा, प्रवीण सिंह झाला, रमाबेन मावाणी, दीपक भाई रवाणी, चंदुभाई बाराई, चंद्रवदन पंडया, नौतम बरासिया, हरीकृष्ण जोशी, हेमूभाई परमार तथा मयंक भाई रुपारेल उपस्थित थे। इस बैठक के दौरान राजकोट रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा… Parliament Security Breach Case: संसद सुरक्षा चूक मामले में फरार आरोपी ललित झा गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें