Pension adalat organized in rajkot division

Pension adalat organized in rajkot division: राजकोट रेल मंडल में सफलतापूर्वक आयोजित की गयी पेंशन अदालत

Pension adalat organized in rajkot division: इस दौरान 7 पेंशन पे ऑर्डर जारी किए गए जिसे उपस्थित सेवानिवृत रेलकर्मीयों को मंडल रेल प्रबंधक जैन द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रदान किए गए

राजकोट, 16 दिसंबरः Pension adalat organized in rajkot division: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल पर 15 दिसंबर को पेंशन अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। राजकोट मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार पेंशनर व पारिवारिक पेंशनरों से पूर्व में ही आवेदन मांगे गये था, जिस पर आवश्यक कार्रवाई की गयी। कुल 40 केस प्राप्त हुए, इन सभी केसों का स्थल पर ही निपटारा किया गया।

Pension adalat organized in rajkot division 1

इस दौरान कुल 7 पेंशन पे ऑर्डर (पीपीओ) जारी किए गए जिसे उपस्थित सेवानिवृत रेलकर्मीयों को मंडल रेल प्रबंधक जैन द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रदान किए गए। जैन ने उपस्थित सभी पेंशनरों को आश्वासन दिया कि सिर्फ पेंशन अदालत के दौरान ही नहीं बल्कि सामान्य कार्य दिवसों में भी पेंशनरों की समस्याओं पर पूरा ध्यान दिया जाएगा तथा कार्मिक एवम लेखा विभाग द्वारा हमेंशा पूरा सहयोग किया जाएगा।

आज की पेंशन अदालत में करीब 55 वरिष्ठ नागरिक/उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे और सौहार्दपूर्ण तरीके से पेंशन अदालत संपन्न हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष मेहता, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक किरणेंदु आर्य, सहायक कार्मिक अधिकारी (ट्राफिक) अमृत सोलंकी, सहायक कार्मिक अधिकारी (इंजीन्यरिंग) कमलेश दवे, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक रत्नेश कुमार और संबंधित शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे और पेंशन अदालत को सफल बनाया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ganga ghat devlopment: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बनेगे नये पक्के घाट

Hindi banner 02