Operation Anamat Abhiyan

Operation Anamat Abhiyan: अहमदाबाद मंडल के रेल सुरक्षा बल का सराहनीय कार्य, यात्री को लौटाया खोया हुआ समान

Operation Anamat Abhiyan: अहमदाबाद मंडल के रेल सुरक्षा बल ने 1.5 लाख नगद एवं 3 लाख रुपये कीमत की सोने की चूड़िया महिला यात्री को सौंपी

अहमदाबाद, 28 जूनः Operation Anamat Abhiyan: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन अमानत” (Operation Anamat Abhiyan) के अंतर्गत रेल सुरक्षा विभाग अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। रेल सुरक्षा बल उनके सामान की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इसी दिशा में आरपीएफ ने यात्रियों को उनका खोया हुआ सामान आसानी से वापस करने के लिए एक अनूठी पहल की है। कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ने या स्टेशन से जाने की जल्दी में अपना सामान ले जाना भूल जाते हैं। “ऑपरेशन अमानत” के अंतर्गत आरपीएफ स्‍टाफ ऐसे सामान को सुरक्षित रखने और उन्हें सही मालिकों को वापस दिलाने में मदद करते हैं।

27 जून को समय 09:00 बजे सवारी गाड़ी संख्या 12981 जयपुर-असारवा एक्सप्रेस के कोच A/1 के सीट नं 17 पर कोच अटेंडेंट को एक लेडीस पर्स खुल्ली अवस्था मे मिला। कोच अटेंडेंट द्वारा जिसकी सूचना ऑन ड्यूटी हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह को दी। हेड कांस्टेबल द्वारा पर्स के बारे मे ASI पर्वत सिंह को बताने के बाद लेडीस पर्स को स्टेशन मास्टर असारवा के समक्ष खुल्ली अवस्था मे चेक करने पर जिसमे नगद 150000 रुपए एवं एक सोने की चूड़ी पायी गयी।

असारवा स्टेशन पर आस पास यात्रियो से पूछने पर किसी ने अपना लेडीस पर्स नहीं बताया। कुछ समय बाद समय 09:45 बजे एक महिला यात्री स्टेशन पर आई व उसने बताया की उक्त ट्रेन मे PNR नं 2743260598 के तहत कोच संख्या A/1 मे सीट नं 23,24,27 पर अजमेर से असारवा तक यात्रा किया है।

यात्रा के बाद कोच मे एक लेडीस पर्स छूट गया है जिसमे रोकड़ 150000/-रुपये एक सोने का नेकलेस व सोने की चूडी, आधारकार्ड व अन्य सामान था बाद ASI पर्वत सिंह द्वारा सत्यापन कर असारवा स्टेशन मास्टर के समक्ष महिला यात्री को बताया की कोच अटेंडेंट को खुल्ली अवस्था मे लेडीस पर्स मिला है जिसमें रोकड़ 150000 व सोने की चूड़ी व अन्य सामान मिला है लेकिन सोने का नेकलेस व आधारकार्ड नही मिला है।

महिला नाम यात्री नाम रिया शर्मा W/o राकेश शर्मा उम्र-53 वर्ष निवासी आंबली रोड अहमदाबाद, लेडीज पर्स के साथ मे रोकड़ 150000 व सोने की चूड़ी जिसकी कीमत-300000/-रुपए कुल 450000/-रुपए सही सलामत सुपुर्द किया गया। महिला यात्री द्वारा बताया की सोने का नेकलेस नहीं मिला है जिसके संबंध मे शिकायत दर्ज करवाना चाहती हूँ।

ASI पर्वतसिंह द्वारा असारवा स्टेशन पर ऑन ड्यूटि जीआरपी/अहमदाबाद के कांस्टेबल अर्जुन भाई बकल नं 2222 को शिकायत दर्ज करवाने बाबत अवगत कराया। वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ए.इब्राहीम शरीफ संबंधित रेलकर्मियों द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही, ईमानदारी और कार्य के प्रति समर्पण की सराहना की है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Chandra Shekhar Azad Attacked: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुआ जानलेवा हमला, जानें अब कैसी है हालत

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें