One-way special train: मुंबई से प्रयागराज जंक्शन के लिए चलेगी वन-वे स्पेशल ट्रेन

One-way special train: ट्रेनों के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर पहले से ही आरंभ हो चुकी है

मुंबई, 05 जनवरीः One-way special train: 01467 सुपरफास्ट स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 06.01.2023 को 13.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। 01469 सुपरफास्ट स्पेशल 07.01.2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 00.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23.30 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी।

हाल्ट: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड (केवल 01469 के लिए), मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना।

संरचनाः 10 द्वितीय श्रेणी सीटिंग (2एस), 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी एवं 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन।

आरक्षण: सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 01467 और 01469 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर पहले से ही आरंभ हो चुकी है।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR ticket checking income: पश्चिम रेलवे ने टिकट जांच अभियान के दौरान जुर्माने के रूप में प्राप्त की रिकॉर्ड राशि, जानें…