Okha-gorakhpur express route change: ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी, जानिए…

Okha-gorakhpur express route change: 13 नवम्बर को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस महादेवखेड़ी-बीना-आगासोद की जगह वाया महादेवखेड़ी-आगासोद होकर चलेगी

राजकोट, 10 नवंबरः Okha-gorakhpur express route change: जबलपुर और भोपाल मंडल के मालखेड़ी व करोड रेलवे स्टेशन के बीच नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से जाने वाली ओखा-गोरखपुर और गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

1) 13 नवम्बर को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस महादेवखेड़ी-बीना-आगासोद की जगह वाया महादेवखेड़ी-आगासोद होकर चलेगी।

2) 17 नवम्बर को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस आगासोद-बीना-महादेवखेड़ी की जगह वाया आगासोद-महादेवखेड़ी होकर चलेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबन्धित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Fire breaks out in maldivian capital: मालदीव की राजधानी में लगी भीषण आग, इतने भारतीयों की हुई मौत…

Hindi banner 02