Okha-delhi superfast special train: ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलेगी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन, जानिए…

Okha-delhi superfast special train: पश्चिम रेलवे द्वारा ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष किराए पर एक शीतकालीन सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया

राजकोट, 28 सितंबरः Okha-delhi superfast special train: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष किराए पर एक शीतकालीन सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन संख्‍या 09523/24 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल [14 फेरे]

ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को ओखा से सुबह 10.00 बजे प्रस्थान करेगी। राजकोट उसी दिन दोपहर में 14.45 बजे और अगले दिन सुबह 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी।

इसी तरह, ट्रेन नंबर 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर में 13.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.00 बजे राजकोट और दोपहर में 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट जं., सुरेंद्रनगर जं., विरमगाम जं., महेसाणा जं., ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर जं., आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर जं., किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09523 की बुकिंग 1 अक्टूबर से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Railway stations redevelopment: अहमदाबाद, नई दिल्ली और मुंबई रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को कैबिनेट ने दी अनुमति, देखें कैसा होगा रेलवे स्टेशन…

Hindi banner 02