Okha-bikaner special train: ओखा से बीकानेर के लिए चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेन, जानिए विस्तार से…

Okha-bikaner special train: 11 और 18 जनवरी को ओखा से बीकानेर के लिए चलायी जाएगी ओखा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन

राजकोट, 09 जनवरीः Okha-bikaner special train: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा ओखा-बीकानेर के बीच शीतकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये के साथ चलाई जायेंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इन शीतकालीन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन नंबर 04716/04715 ओखा-बीकानेर स्पेशल [4 फेरे]

ट्रेन संख्या 04716 ओखा-बीकानेर स्पेशल 11.01.2023 और 18.01.2023 को ओखा से 18.30 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन 23.51 बजे राजकोट और अगले दिन 17.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04715 बीकानेर-ओखा स्पेशल 10.01.2023 और 17.01.2023 को बीकानेर से 15.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.00 बजे राजकोट और 16.00 बजे ओखा पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, मेहसाना, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान श्रेणी और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 04716 में टिकटों की बुकिंग 10 जनवरी, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Pratapnagar-ektanagar MEMU trains canceled: प्रतापनगर-एकतानगर-प्रतापनगर मेमू ट्रेनें रहेंगी निरस्त, जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02