Nagpur-bilaspur vande bharat express: नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को इस दिन हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा रवाना

Nagpur-bilaspur vande bharat express: उद्घाटन सेवा को 11 दिसंबर को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा

मुंबई, 10 दिसंबरः Nagpur-bilaspur vande bharat express: रेलवे नागपुर और बिलासपुर के बीच देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करेगा। उद्घाटन सेवा को 11 दिसंबर को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। विवरण निम्न हैंः

20825 वंदे भारत एक्सप्रेस 12 दिसंबर से बिलासपुर से 06.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी।

20826 वंदे भारत एक्सप्रेस 12 दिसंबर से नागपुर से 14.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

आवृत्ति: शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन।
हाल्ट: रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया
रनिंग टाइम: 5 घंटे 30 मिनट
कोच: एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार
औसत गति: 74.90 किमी प्रति घंटे

आरक्षण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20826 नियमित सेवा के लिए बुकिंग 11 दिसंबर से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

ट्रेन के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Anand-dakor MEMU canceled: आणंद-डाकोर मेमू रहेगी निरस्त, जानें विस्तार से….

Hindi banner 02