Mumbai-subedarganj summer express: मुंबई-सूबेदारगंज के बीच 18 अतिरिक्त समर स्पेशल गाड़ियां

Mumbai-subedarganj summer express: 04116 साप्ताहिक स्पेशल 05 मई से 30 जून (9 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी

मुंबई, 21 अप्रैलः Mumbai-subedarganj summer express: मध्य रेल ने पहले से चल रही समर स्पेशल ट्रेनों के अलावा 18 और स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है। विवरण इस प्रकार है:

एलटीटी- सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल (18 ट्रिप)

04116 साप्ताहिक स्पेशल 05 मई से 30 जून (9 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

04115 साप्ताहिक स्पेशल 03 मई से 28 जून तक (9 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को सूबेदारगंज से 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट धाम, बांदा, रंगौल, भरुआसुमेरपुर, कानपुर सेंट्रल और फतेहपुर।

संरचना: एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित सह वातानुकूलित-2 टीयर, एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित सह वातानुकूलित-3 टीयर, 11 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी, दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन 04116 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 23 अप्रैल को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।

स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

क्या आपने यह पढ़ा… Mumbai-gorakhpur summer express: मुंबई और गोरखपुर के बीच 14 अतिरिक्त एसी समर स्पेशल ट्रेनें

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें