Memu train canceled: आणंद – ओड स्टेशनो के बीच चल रहे कार्य के कारण मेमू ट्रेन रद्द, कुछ ट्रेनों के मार्ग मे बदलाव

Memu train canceled: आणंद – ओड स्टेशनो के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण मेमू ट्रेन रद्द रहेगी कुछ ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी


वडोदरा, 21 फ़रवरी: Memu train canceled: पश्चिम रेलवे के आणंद – गोधरा सेक्शन के आणंद – ओड स्टेशनो के बीच दौहरीकरण कार्य के चलते ब्लॉक लिए जाने के कारण 21 फरवरी 2024 से 04 मार्च 2024 तक मेमू ट्रेन रद्द रहेगी, कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है:
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  1. दिनांक 25.02.2024 और 03.03.2024 की ट्रेन संख्या 20936 इंदौर – गांधीधाम सुपरफ़ास्ट अपने निर्धारित मार्ग वाया गोधरा, डाकोर, आणंद की बजाय गोधरा, छायापुरी, बाजवा, आणंद के रास्ते चलेगी।
  2. दिनांक 26.02.2024 और 04.03.2024 की ट्रेन संख्या 20935 गांधीधाम – इंदौर सुपरफ़ास्ट अपने निर्धारित मार्ग वाया आणंद, डाकोर, गोधरा की बजाय आणंद, बाजवा, छायापुरी, गोधरा, के रास्ते चलेगी।
  3. दिनांक 27.02.2024 की ट्रेन संख्या 19320 इंदौर – वेरावल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाया गोधरा, डाकोर, आणंद की बजाय गोधरा, छायापुरी, बाजवा, आणंद के रास्ते चलेगी।
  4. दिनांक 21.02.2024 और 28.02.2024 की ट्रेन संख्या 19319 वेरावल – इंदौर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाया आणंद, डाकोर, गोधरा की बजाय आणंद, बाजवा , छायापुरी, गोधरा, के रास्ते चलेगी।

यह भी पढ़ें:- Mobile Ban in UK School: इंग्लैंड की स्कूलों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध, जानें क्यों उठाया यह कदम…

21.02.24 से 04.03.2024 तक रद की गई ट्रेने

  1. ट्रेन नं 09379 आणंद – डाकोर मेमू ट्रेन रद्द रहेगी।
  2. ट्रेन नं 09380 डाकोर – आणंद मेमू ट्रेन रद्द रहेगी।
  3. ट्रेन नं 09393 आणंद – गोधरा मेमू ट्रेन रद्द रहेगी।
  4. ट्रेन नं 09396 गोधरा – आणंद मेमू ट्रेन रद्द रहेगी।

21.02.24 से 04.03.2024 तक सदनापुरा – भालेज स्टेशनों तथा ओड स्टेशन पर 28.02.24 से 04.02.24 पर यह ट्रेने नहीं रुकेगी

  1. ट्रेन नं 09131 आणंद – गोधरा मेमू ट्रेन
  2. ट्रेन नं 09132 गोधरा – आणंद मेमू ट्रेन
  3. ट्रेन नं 09349 आणंद – गोधरा मेमू ट्रेन
  4. ट्रेन नं 09133 आणंद – गोधरा मेमू ट्रेन
  5. ट्रेन नं 09350 दाहोद – आणंद मेमू ट्रेन
  6. ट्रेन नं 09134 गोधरा – आणंद मेमू ट्रेन
  7. ट्रेन नं 09395 आणंद – गोधरा मेमू ट्रेन

रेल यात्रियों से निवेदन है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02
દેશ કી આવજના સમાચાર ફેસબુક પર મેળવવા માટે ફેસબુક પેજ લાઈક કરો