Ravsaheb dadarav patil

Manmad-Mumbai special train: रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे (कोयला-खान मंत्री) और डॉ भारती पवार ने मनमाड-मुंबई स्पेशल ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया

  • रेलवे ने 2023 के अंत तक अपनी ब्रॉड गेज लाइनों के 100% विद्युतीकरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा है

Manmad-Mumbai special train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में रेलवे ने विभिन्न पहल की हैंः रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे

मुंबई, 11 अप्रैलः Manmad-Mumbai special train: आज रेल, कोयला और खान राज्यमंत्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे भारत सरकार ने (वीडियो लिंक के माध्यम से) और डॉ भारती पवार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार ने मनमाड रेलवे स्टेशन से मनमाड-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई स्पेशल ट्रेन (Manmad-Mumbai special train) सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Manmad-Mumbai special train: इस अवसर पर विधायक सुहास कांदे सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक, बी.के. दादाभोय, अपर महाप्रबंधक एवं मध्य रेल के विभागों के प्रधान प्रमुख सीएसएमटी मुख्यालय में उपस्थित थे। एस एस केडिया, मंडल रेल प्रबंधक, भुसावल मंडल मनमाड में उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा…… NITI aayog gave first place to gujarat this matter: इस मामले में नीति आयोग ने देश में गुजरात को दिया पहला स्थान, पढ़ें पूरी खबर

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में रेलवे ने विभिन्न पहल की हैं। रेलवे ने 2023 के अंत तक अपनी ब्रॉड गेज लाइनों के 100% विद्युतीकरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। रेलवे स्टेशन पुनर्विकास, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, दोहरीकरण आदि की दिशा में भी काम कर रहा है। कोविड-19 महामारी के खतरे के दौरान जब सब कुछ बंद था, तब केवल अपने देशवासियों के लाभ के लिए आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने के लिए रेलवे ने माल और पार्सल संचालन को जारी रखा था।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार ने किसानों, व्यापारियों, छात्रों और दैनिक यात्रियों के लाभ के लिए इस ट्रेन को चलाने की उनकी मांग पर विचार करने के लिए रेलवे के प्रति आभार व्यक्त किया है। अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक मध्य और पश्चिम रेलवे ने स्वागत उद्बोधन में मनमाड-मुंबई स्पेशल ट्रेन (Manmad-Mumbai special train) की जानकारी देते हुए कहा कि इससे आसपास के रेल उपयोगकर्ताओं को लाभ होगा।

Hindi banner 02