kalol

Kalol Railway Station: कलोल रेलवे स्टेशन पर निम्न ट्रेनों के ठहराव का विधायक लक्ष्मण ठाकोर ने किया शुभारंभ

कलोल रेलवे स्टेशन (Kalol Railway Station) पर साबरमती-दौलतपुर चौक, अहमदाबाद-जम्मू तवी, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव

अहमदाबाद, 08 नवंबर: Kalol Railway Station: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में विधायक लक्ष्मण पंजाजी ठाकोर ने अहमदाबाद मण्डल के कलोल रेलवे स्टेशन पर दिनांक 08.12.2023 को ट्रेन संख्या 19411/19412 साबरमती-दौलतपुर चौक, ट्रेन संख्या 19223/19224 अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 22931/22932 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेनों के स्टोपेज का शुभारंभ किया। इन तीनों ट्रेनों के ठहराव से कलोल शहर व आसपास के गाँव की जनता को विभिन्न महत्वपूर्ण शहरों में जाने के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध होगी। जिससे लोगों का समय और पैसे की बचत भी होगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।

  1. ट्रेन संख्या 19411/19412 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस (दैनिक)

ट्रेन सं 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस का 08.12.2023 से कलोल स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 10.00/10.02 बजे रहेगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस का कलोल रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 14.28/14.30 बजे रहेगा।

  1. ट्रेन संख्या 19223/19224 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस (दैनिक)

ट्रेन सं 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस का 08.12.2023 से कलोल रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 11.38/11.40 बजे रहेगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का कलोल रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 12.35/12.37 बजे रहेगा।

  1. ट्रेन संख्या 22931/22932 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

ट्रेन सं 22931 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस का 08.12.2023 से कलोल रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 20.15/20.17 बजे रहेगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 10.12.2023 से कलोल रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 05.54/05.56 बजे रहेगा।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना, मार्ग और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Janganman: जनगणमन क्या बोले ?: गिरीश्वर मिश्र

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें