International Yog Day

International Yoga Day: राजकोट रेल मंडल पर उत्साहपूर्वक मनाया गया ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’

International Yoga Day: राजकोट में कोठी कंपाउंड स्थित रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में सुबह 06.30 बजे से लेकर 07.45 बजे तक योग सत्र का आयोजन किया गया

राजकोट, 21 जूनः International Yoga Day: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में आज 9 वां ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ उत्साहपूर्वक मनाया गया। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार राजकोट में कोठी कंपाउंड स्थित रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में सुबह 06.30 बजे से लेकर 07.45 बजे तक योग सत्र का आयोजन किया गया।

पतंजलि योग समिति-राजकोट के योग प्रशिक्षकों गोपाल शर्मा, किशोर राठोड तथा ध्रुव राठोड के मार्गदर्शन में रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत आसन, प्राणायाम तथा ध्यान से संबन्धित विभिन्न अभ्यासों का प्रशिक्षण दिया गया।

इस ‘अवसर पर राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने अपने संबोधन में कहा “योग को न केवल रेल कर्मचारियों को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए अपितु अपने परिजनों को भी इस हेतु प्रेरित करना चाहिए ताकि सभी लोग शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें”।

योग अभ्यास के इस कार्यक्रम में पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन राजकोट की अध्यक्षा विधु जैन व उनकी टीम, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष मेहता, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, रेलवे क्रिकेट कैंप के खिलाड़ी, रेलवे इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु तथा बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य वेलफ़ैर निरीक्षक शैलेश मकवाना द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Elon Musk Meet PM Modi: पीएम मोदी के फैन हुए एलन मस्क, मुलाकात के बाद कही यह बड़ी बात…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें