Holiday special train stoppage: पश्चिम रेलवे की इन हॉलिडे स्‍पेशल ट्रेनों को वलसाड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया

Holiday special train stoppage: आइए जानें किन ट्रेनों को वलसाड़ स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया, पढ़ें…

मुंबई, 22 अक्टूबरः Holiday special train stoppage: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा वलसाड स्टेशन पर कुछ हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों को अतिरिक्त स्टॉपेज प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वलसाड स्टेशन पर प्रदान की गई ट्रेनों का विवरण और उनके ठहराव का समय निम्नानुसार है:

  1. 28 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन 22.22 बजे वलसाड पहुंचेगी और 22.24 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 29 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 12.50 बजे वलसाड पहुंचेगी और 12.52 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. 26 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल 01.40 बजे वलसाड पहुंचेगी और 01.42 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, 28 अक्टूबर ट्रेन संख्‍या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल 00.35 बजे वलसाड पहुंचेगी और 00.37 बजे प्रस्थान करेगी।
  3. 26 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल 02.59 बजे वलसाड पहुंचेगी और 03.01 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 27 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 09040 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 12.57 बजे वलसाड पहुंचेगी और 12.59 बजे प्रस्थान करेगी।
  4. 26 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक स्पेशल 13.45 बजे वलसाड पहुंचेगी और 13.47 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 27 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल 17.50 बजे वलसाड पहुंचेगी और 17.52 बजे प्रस्थान करेगी।
  5. 23 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 12.50 बजे वलसाड पहुंचेगी और 12.52 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 24 अक्टूबर से ट्रेन संख्‍या 09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 00.35 बजे वलसाड पहुंचेगी और 00.37 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेनों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Neral-matheran services: नेरल-माथेरान सेवाएं इस तारीख से होगी पुनः शुरू, यहां देखें नया रूप…

Hindi banner 02