Good news from railway: 15 नवम्‍बर से सभी ट्रेनें नियमित ट्रेन नंबरों के साथ चलेंगी

Good news from railway: यह परिवर्तन 15 नवंबर को छूटने वाली ट्रेनों पर लागू होगा

मुंबई, 14 नवंबरः Good news from railway: कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी नियमित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को मेल स्पेशल कोविड (MAPC) और हॉलिडे स्पेशल (HSP) ट्रेनों के रूप में संचालित किया जा रहा था।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR ticket checking income: मध्य रेल ने टिकट चेकिंग से 100.82 करोड़ रुपये की राजस्व बचत दर्ज की

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अब यह निर्णय लिया गया है कि एमएसपीसी और एचएसपी ट्रेन सेवाओं को नियमित संख्या और यात्रा की संबंधित श्रेणियों के लिए ट्रेन के प्रकार के अनुसार लागू किराए के साथ परिचालित किया जाएगा। यह परिवर्तन 15 नवंबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेनों पर लागू होगा। इसका विवरण www.wr.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है।

Whatsapp Join Banner Eng