General tickets will be available these trains: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली 15 ट्रेनों में मिल सकेगी जनरल टिकट

General tickets will be available these trains: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली 15 ट्रेनों में जनरल कोच में यात्रा करने के लिए अनारक्षित टिकट जारी करने की अनुमति प्रदान की गई

राजकोट, 27 मईः General tickets will be available these trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जून 2022 से राजकोट मंडल से होकर जानेवाली 15 ट्रेनों में जनरल कोच में यात्रा करने के लिए अनारक्षित टिकट जारी करने की अनुमति प्रदान की गई है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार निम्नलिखित ट्रेनों में आरक्षित टिकटों के साथ अब अनारक्षित जनरल टिकट भी जारी करने की अनुमति प्रदान की गई हैंः

क्या आपने यह पढ़ा…. Hardik patel join bjp: हार्दिक पटेल इस तारीख को होंगे भाजपा में शामिल…!

  1. ट्रेन नं 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर एक्सप्रेस में 01 जून से
  2. ट्रेन नं 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में 01 जून से
  3. ट्रेन नं 19251 सोमनाथ-ओखा एक्सप्रेस में 01 जून से
  4. ट्रेन नं 19252 ओखा-सोमनाथ एक्सप्रेस में 01 जून से
  5. ट्रेन नं 22957 अहमदाबाद-वेरावल सुपरफास्ट में 01 जून से
  6. ट्रेन नं 22958 वेरावल-अहमदाबाद सुपरफास्ट में 01 जून से
  7. ट्रेन नं 19319 वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस में 01 जून से
  8. ट्रेन नं 19320 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस में 07 जून से
  9. ट्रेन नं 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस में 03 जून से
  10. ट्रेन नं 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस में 04 जून से
  11. ट्रेन नं 19119 अहमदाबाद-सोमनाथ एक्सप्रेस में 06 जून से
  12. ट्रेन नं 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 06 जून से
  13. ट्रेन नं 19209 भावनगर-ओखा एक्सप्रेस में 01 जून से
  14. ट्रेन नं 19210 ओखा-भावनगर एक्सप्रेस में 01 जून से
  15. ट्रेन नं 19573 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस में 06 जून से
Hindi banner 02