Ganpati Festival Special Train: अहमदाबाद और कुडाल के बीच चलेगी गणपती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की दो ट्रिप

Ganpati Festival Special Train: अहमदाबाद और कुडाल के बीच गणपती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की दो ट्रिप विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है

अहमदाबाद, 06 अगस्तः Ganpati Festival Special Train: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और कुडाल के बीच गणपती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की दो ट्रिप विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है-

ट्रेन संख्या 09418/09417 अहमदाबाद-कुडाल-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन संख्या 09418 अहमदाबाद-कुडाल स्पेशल दिनांक 7 व 14 सितंबर 2021 को अहमदाबाद से प्रातः 09:30 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 05:00 बजे कुडाल पहुंचेगी इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09417 कुडाल-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 8 एवं 15 सितंबर 2021 को कुडाल से प्रातः 7:00 बजे चलकर अगले दिन 03:15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन वडोदरा, उधना, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली तथा सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी।

क्या आपने यह पढ़ा.. Sabarmati-Jodhpur Special Train: 8 अगस्त से साबरमती-जोधपुर स्पेशल ट्रेन साबरमती से 20 मिनट पहले रवाना होगी

Ganpati Festival Special Train: इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सेकंड सीटिंग के रिजर्व कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09418 की बुकिंग 11 अगस्त 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आई आर सी टी सी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

यात्री स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें