Exam Special trains: राजकोट-द्वारका और राजकोट-भावनगर के बीच चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

Exam Special trains: 7 मई को राजकोट-द्वारका और राजकोट-भावनगर के बीच चलेंगी तीन जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

राजकोट, 05 मईः Exam Special trains: गुजरात पंचायत सेवा सेलेक्शन बोर्ड द्वारा 7 मई को विभिन्न स्थानों पर तलाटी कम मंत्री की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के उपलक्ष्य में पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 7 मई को राजकोट-द्वारका और राजकोट-भावनगर के बीच एक दिन के लिए विशेष किराये पर तीन जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

इन ट्रेनों के सभी कोच अनारक्षित यानि जनरल कोच रहेंगे। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1) राजकोट-द्वारका-राजकोट (09519/09520)

यह ट्रेन राजकोट से सुबह 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 10.45 बजे द्वारका पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन द्वारका से दोपहर में 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और शाम को 18.40 बजे राजकोट पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में हापा, जामनगर और खंभालिया स्टेशनों पर रूकेगी।

2) भावनगर-राजकोट-भावनगर सुपरफास्ट (09591/09592)

यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस से प्रातः 04.10 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 08.50 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन राजकोट से शाम को 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और रात्रि में 21.40 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सीहोर, धोला, बोटाद, राणपुर, लींबडी, सुरेन्द्रनगर और वांकानेर स्टेशनों पर रूकेगी।

3) राजकोट-भावनगर-राजकोट सुपरफास्ट (09537/09538)

यह ट्रेन राजकोट से प्रातः 04.15 बजे प्रस्थान करेगी और 09.25 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस से दोपहर में 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और रात्रि में 20.30 बजे राजकोट पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, लींबडी, राणपुर, बोटाद, धोला, सीहोर और भावनगर परा स्टेशनों पर रूकेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in का अवलोकन करें।

क्या आपने यह पढ़ा… Buddha Purnima: जीवन सत्य का धर्म

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें