CR Power Block: नाहुर-मुलुंड के बीच 2 गर्डरों की लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक

CR Power Block: 19/20 अगस्त (शनिवार/रविवार की रात्रि) को नाहुर और मुलुंड के बीच 2 गर्डरों की लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक

मुंबई, 17 अगस्तः CR Power Block: मध्य रेल नाहुर और मुलुंड के बीच वींच और पुली विधि द्वारा 2 गर्डर लॉन्च करने के लिए सभी 6 लाइनों पर यातायात और पावर ब्लॉक परिचालित करेगा।

नाहुर और मुलुंड के बीच वर्तमान रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) फ्लाईओवर सड़क वाहन यातायात बढ़ाने के लिए अपर्याप्त है। इसलिए विभिन्न ब्लॉक लेकर इस मौजूदा आरओबी को चौड़ा करने की योजना बनाई गई है।

भविष्य में कुल 14 गर्डरों की लॉन्चिंग की योजना है, जिनमें से 2 गर्डरों की लॉन्चिंग के पहला ब्लॉक 19/20 अगस्त शनिवार/रविवार की रात्रि को करने की योजना है।

ब्लॉक की तिथि: 19/20 अगस्त (शनिवार/रविवार रात्रि)

ब्लॉक की अवधि: प्रातः 01.20 से प्रातः 04.20 तक (3 घंटे)

यातायात ब्लॉक खंड: मुलुंड और विक्रोली के बीच अप और डाउन, फास्ट और स्लो लाइन और 5वीं और 6वीं लाइन

उपर्युक्त ब्लॉक के परिणामस्वरूप ट्रेनों का परिचालन निम्न प्रकार होगा:-

1.उपनगरीय सेवाएं

ब्लॉक अवधि के दौरान उपनगरीय सेवाएं निलंबित रहेंगी।

  • ब्लॉक से पहले कल्याण की ओर अंतिम लोकल: एस1 कर्जत लोकल 00.24 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी।
  • कल्याण से ब्लॉक से पहले सीएसएमटी की ओर अंतिम लोकल अपने निर्धारित समय के अनुसार रहेगी।
  • ब्लॉक के पश्चात कल्याण के लिए पहली लोकल अपने निर्धारित समय के अनुसार रहेगी।
  • कल्याण से ब्लॉक के पश्चात सीएसएमटी की ओर पहली लोकल: ए 2 सीएसएमटी लोकल 03.58 बजे कल्याण से प्रस्थान करेगी।

2.लंबी दूरी की ट्रेनें (एक्सप्रेस)

  • ट्रेन संख्या-11020 भुवनेश्वर-सीएसएमटी मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस ठाणे में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।
  • ट्रेन संख्या-12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल दादर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।

निम्नलिखित ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 40 से 60 मिनट की देरी से गंतव्य पर पहुंचेंगी

  • ट्रेन संख्या-18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या-18519 विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या-20104 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या-12702 हैदराबाद-सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस इंफ्रास्ट्रक्चर ब्लॉक के कारण होने वाली असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन के साथ सहयोग करें

क्या आपने यह पढ़ा… Important News For iphone Users: आईफोन यूजर्स हो जाएं सावधान! कंपनी ने जारी की ये चेतावनी…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें