Cleanliness by Rajkot Division: गांधी जयंती के दिन राजकोट रेल मंडल द्वारा सफाई अभियान चलाकर ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ का समापन

Cleanliness by Rajkot Division: गांधी जयंती के दिन राजकोट व भक्तिनगर स्टेशन पर सफाई अभियान चलाकर राजकोट रेल मंडल पर हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ का समापन

राजकोट, 2 अक्टूबर: Cleanliness by Rajkot Division: 2 अक्टूबर, 2022 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राजकोट रेल मंडल द्वारा राजकोट व भक्तिनगर स्टेशन पर विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से सफाई अभियान चलाकर 16 सितम्बर से शुरू हुए ‘स्वछता ही सेवा पखवाड़ा’ का समापन किया गया।

राजकोट स्टेशन के प्लेटफार्म तथा स्टेशन परिसर में संत निरंकारी चेरीटेबल फ़ाउंडेशन राजकोट के ज़ोनल इंचार्ज डॉ राजेश केसवानी व सेवा दल संचालक मनमोहन सधवाणी के मार्गदर्शन में करीब 150 स्वयं सेवकों द्वारा गहन सफाई अभियान चलाया गया।

Cleanliness by Rajkot Division

राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन, अपर मंडल रेल प्रबंधक गोविंद प्रसाद सैनी, सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं भक्तिनगर स्टेशन परिसर में सहायक वाणिज्य प्रबंधक वी चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में माही मिल्क उत्पादक कंपनी लिमिटेड के डॉ संजय कुमार गोवाणी तथा उनके करीब 100 स्वयं सेवकों द्वारा गहन स्वछता अभियान चलाया गया।

राजकोट मंडल द्वारा (Cleanliness by Rajkot Division) किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक जैन ने बतया कि ‘स्वछता ही सेवा पखवाड़ा’ के दौरान मंडल के सभी रेलवे स्टेशन, कॉलोनी, हॉस्पिटल, ट्रेन, पार्क, केनटीन इत्यादि जगहों पर बड़े पैमाने पर सफाई की गयी। इस दौरान करीब 170 टन कचरे का निकाल किया गया और करीब 4887609 स्कवेर मीटर एरिया की सफाई की गयी।

Cleanliness by Rajkot Division

जैन ने ‘16 सितम्बर से 2 अकटूबर’ तक चले इस स्वछता पखवाड़े में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाली विभिन्न सामाजिक सेवा संस्थाएं, रेलवे के ट्रेड यूनियन, असोशिएशन तथा स्टाफ की सराहना की है।

यह भी पढ़ें:Gujarat Sports Infrastructure: 20 सालों में गुजरात ने खड़ा किया वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर

Hindi banner 02