Railway 1 7

Cleaning of railway tracks and platforms: राजकोट डिविजन में रेलकर्मियों ने रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्म की सफाई कर चमकाया

Cleaning of railway tracks and platforms: यात्रियों के उपयोग के स्थल जैसे कि कोनकोर्स एरिया, टॉयलेट, वेटिंग हाल, वेटिंग रूम इत्यादि जगहों की भी अच्छे से सफाई की गयी

राजकोट, 21 सितंबरः Cleaning of railway tracks and platforms: राजकोट डिविजन द्वारा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान अपने परिसरों को सँवारने के लिए स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां लगातार की जा रही हैं।

Railway 17

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने बताया कि पखवाड़े के छठे दिन, 21 सितंबर को ‘स्वच्छ ट्रैक’ की थीम पर डिविजन के राजकोट, जामनगर, सुरेन्द्रनगर, द्वारका, ओखा, खंभालिया, वांकानेर समेत प्रमुख स्टेशनों पर रेलकर्मियों ने श्रमदान करके रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्म को चमकाया।

बेट द्वारका ओखा नागरिक समिति के सदस्यों द्वारा ओखा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, रेलवे ट्रैक और स्टेशन परिसर में स्थित बगीचे में रेलकर्मियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। रेलवे ट्रैक के आसपास उग रही घास को हटाया गया। साथ ही ड्रैनेज को चोक होने से रोकने के लिए ट्रैक के बीच की नालियों को भी अच्छे से साफ किया गया।

यात्रियों के उपयोग के स्थल जैसे कि कोनकोर्स एरिया, टॉयलेट, वेटिंग हाल, वेटिंग रूम इत्यादि जगहों की भी अच्छे से सफाई की गयी। सफाई अभियान के पश्चात स्टेशनों की साफ सफाई एवं सुंदरता देखते ही बनती है। इस सफाई अभियान से संक्रमण से होने वाली बीमारियों को फैलने से रोकने में बहुत मदद मिलेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Gujarat liquor smugglers arrested: गुजरात का कुख्यात शराब तस्कर वीजू सिंधी दुबई से गिरफ्तार, पढ़ें…

Hindi banner 02