train passenger

Ayodhya Darshan: राम भक्तों के लिए खुशखबरी, अयोध्या जाने के लिए रेलवे बना रहा खास प्लान

Ayodhya Darshan: भारतीय रेलवे भक्तों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 1,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा

अहमदाबाद, 16 दिसंबरः Ayodhya Darshan: 22 जनवरी 2024, ये वो दिन है जब अयोध्या के ऐतिहासिक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। राम भक्तों में अभी से ही इसको लेकर भारी उत्साह हैं। इन भक्तों के लिए रेलवे एक खास प्लान बना रहा हैं। दरअसल, भारतीय रेलवे भक्तों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 1,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी से शुरु होगा और भव्य उद्घाटन के अगले 100 दिनों तक चलेगा। जिससे श्रद्धालु पवित्र शहर की यात्रा कर सकें। कहा जा रहा है कि ये ट्रेनें तीर्थयात्रियों के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, नागपुर, लखनऊ और जम्मू सहित प्रमुख शहरों से अयोध्या तक चलेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… New State President of MP Congress: विधानसभा चुनाव में हार की कमलनाथ को मिली सजा!

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें