Ashwini Vaishnaw

Annual Calendar Released For Railway Recruitment: रेलवे भर्ती प्रक्रिया के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी

Annual Calendar Released For Railway Recruitment: अलग-अलग कैटेगरी के लिए समय बद्ध चरणों में परीक्षा होगी

राजकोट, 03 फरवरीः Annual Calendar Released For Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे में भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उनकी इस घोषणा से भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी तथा निर्धारित केटेगरी के लिए निर्धारित समय सीमा में परीक्षा आयोजित की जा सकेगी। जिससे वो सभी कैंडिडेट जो रेलवे भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं, उनको पूर्व निर्धारित तरीके से परीक्षा के लिए समय रहे और हर वर्ष यह भर्ती परीक्षा आयोजित हो और उन्हें अच्छी ट्रेनिंग मिल सके।

इसी सोच के साथ रेलवे की भर्ती परीक्षा के लिए कैलेंडर (Annual Calendar Released For Railway Recruitment) बनाया गया है। रेल मंत्री के अनुसार, जितनी भी रेलवे की कैटेगरी है। उनकी वार्षिक रूप से अवधि निर्धारित रहेगी तथा वर्ष में चार बार नोटिफिकेशन जारी होंगे जो हर कैटेगरी के लिए अलग अलग रहेगा। ताकि सभी को समान रूप से इसका अवसर मिल सके। हर वर्ष एग्जाम होने से ओवर एज की समस्या से भी निजात मिलेगी।

वार्षिक कैलेंडर के फायदे

  • अगर कैंडिडेट एक चांस में क्वालीफाई नहीं होते हैं तो उसके लिए आगे और भी संभावनाएं रहेगी।
  • उन कैंडिडेट के लिए समान संभावना रहेगी जो हर वर्ष के लिए पात्र है।
  • जो चयनित होते हैं उनके लिए बेहतर कैरियर प्रमोशन की संभावनाएं रहेगी।
  • चयन प्रक्रिया, ट्रेनिंग व नियुक्तियों में तेजी आएगी।

वर्ष 2024 का कैलेंडर

  • जनवरी से मार्च (असिस्टेंट लोको पायलट)
  • अप्रैल से जून (टेक्नीशियन)
  • जुलाई से सितंबर (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी अंडर ग्रेजुएट (लेवल 2&3) जूनियर इंजीनियर व पैरामेडिकल केटेगरी)
  • अक्टूबर से दिसंबर (मिनिस्टिरियल और आइसोलेटेड केटेगरी (लेवल -1))

रेलप्रशासन का अनुरोध है कि जॉब दिलाने वाले रैकेट व दलालों, बिचौलियों से सावधान रहें व किसी भी प्रकार के झाँसे में न आए।

क्या आपने यह पढ़ा… Operation Amanat: ऑपरेशन अमानत अभियान के तहत यात्री को मिला खोया हुआ समान

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें