Ahmedabad-viramgam special coach rack structure changed: अहमदाबाद-विरमगाम स्पेशल के कोच रैक संरचना में बदलाव, पढ़ें पूरी डिटेल…

Ahmedabad-viramgam special coach rack structure changed: अहमदाबाद-विरमगाम-अहमदाबाद मेमू स्पेशल ट्रेन को 30 नवंबर 2022 से मेमू 8 कोच की जगह ICF रैक के साथ चलाने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 28 नवंबरः Ahmedabad-viramgam special coach rack structure changed: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 09459/09460 अहमदाबाद-विरमगाम-अहमदाबाद मेमू स्पेशल ट्रेन को 30 नवंबर 2022 से मेमू 8 कोच की जगह ICF रैक के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। जो इस प्रकार है:

  • 30 नवंबर से ट्रेन संख्या 09459 अहमदाबाद-विरमगाम स्पेशल अहमदाबाद से ICF रैक (12 सामान्य श्रेणी कोच)के साथ चलेगी।
  • 1 दिसंबर से ट्रेन संख्या 09460 विरमगाम-अहमदाबाद स्पेशल विरमगाम से ICF रैक (12 सामान्य श्रेणी कोच) के साथ चलेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train extra coach added: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली इन 6 जोड़ी ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच, जानिए…

Hindi banner 02