train 10

Ahmedabad-Veraval Train: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन, जानें…

  • राजकोट-वेरावल-राजकोट लोकल ट्रेन में एसी कोच की सुविधा

राजकोट, 08 मार्चः Ahmedabad-Veraval Train: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन का कायाकल्‍प किया जा रहा है और इसे विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जायेगा। इसके चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनल को अहमदाबाद स्टेशन की जगह गांधीनगर केपिटल स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है। तदनुसार, इन ट्रेनों के समय में भी संशोधन किया जाएगा। प्रभावित ट्रेनों और संशोधित समय का विवरण इस प्रकार है:

अहमदाबाद से गांधीनगर केपिटल में स्थानांतरित की गई ट्रेनें:

1) ट्रेन नंबर 22957 अहमदाबाद-वेरावल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का टर्मिनल गांधीनगर केपिटल में बदल दिया गया है और यह ट्रेन 02 अप्रैल से गांधीनगर केपिटल स्टेशन से 21.55 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का चांदलोडिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है और इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान समय 22.18/22.20 बजे होगा।

क्या आपने यह पढ़ा… Somnath Jyotirling: आज के दिन जरूर करें सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की पूजा, मिलेंगे शानदार फायदे…

इसी तरह, ट्रेन नंबर 22958 वेरावल-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01 अप्रैल से गांधीनगर केपिटल पर टर्मिनेट होगी और 05.55 बजे गांधीनगर केपिटल स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का चांदलोडिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा और इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान समय 05.10/05.12 बजे होगा।

2) ट्रेन नंबर 19119 अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस का टर्मिनल 16 मार्च से गांधीनगर केपिटल में बदल जाएगा और यह ट्रेन गांधीनगर केपिटल स्टेशन से 10.35 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का चांदलोडिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा और इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान समय 11.00/11.02 बजे होगा। यह ट्रेन साबरमती स्‍टेशन पर नहीं रुकेगी।

इसी तरह, ट्रेन नंबर 19120 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 15 मार्च से गांधीनगर केपिटल पर टर्मिनेट होगी और 16.00 बजे गांधीनगर केपिटल स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का चंदलोडिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा और इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान समय 15.10/15.12 बजे होगा। यह ट्रेन साबरमती स्‍टेशन पर नहीं रुकेगी।

इसके साथ ही ट्रेन नंबर 09521 राजकोट-वेरावल लोकल में 14 मार्च से और ट्रेन नंबर 09522 वेरावल-राजकोट लोकल में 15 मार्च से यात्रियों को एक एसी चेयरकार की सुविधा भी प्राप्त होगी।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें