Ahmedabad-Mangaluru summer special train: अहमदाबाद-मंगलुरु के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Ahmedabad-Mangaluru summer special train: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद और मंगलुरु के बीच विशेष किराए पर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगी

अहमदाबाद, 06 जूनः Ahmedabad-Mangaluru summer special train: पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद और मंगलुरु के बीच विशेष किराए पर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 09424/09423 अहमदाबाद-मंगलुरु-अहमदाबाद सुपरफास्‍ट स्पेशल (6 फेरे)

ट्रेन संख्या 09424 अहमदाबाद-मंगलुरु सुपरफास्‍ट स्पेशल 09, 16 एवं 23 जून (शुक्रवार) को अहमदाबाद से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (शनिवार) 19.40 बजे मंगलुरु पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09423 मंगलुरु-अहमदाबाद स्पेशल 10, 17 एवं 24 जून (शनिवार) को मंगलुरु से 21.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन (सोमवार) 01.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, रत्नागिरी, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगाँव, कारवार, उडुपी और सुरथकल स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर इकनॉमिक, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09424 की बुकिंग 06 जून से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Identification Of Killed In odisha train accident: भारतीय रेलवे ने ओडिशा में रेल दुर्घटना के मृतकों की शिनाख्त की अपील की

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें