Ahmedabad-karmali special train: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद और करमाली के बीच चलाएगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल…

Ahmedabad-karmali special train: अहमदाबाद-करमाली स्पेशल 24 जनवरी को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.25 बजे करमाली पहुंचेगी

मुंबई, 20 जनवरीः Ahmedabad-karmali special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए अहमदाबाद एवं करमाली के बीच विशेष किराए पर स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-

  • ट्रेन संख्या 09470/09469 अहमदाबाद-करमाली स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09470 अहमदाबाद-करमाली स्पेशल मंगलवार, 24 जनवरी, 2023 को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.25 बजे करमाली पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09469 करमाली-अहमदाबाद स्पेशल करमाली से बुधवार, 25 जनवरी, 2023 को 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कनकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09470 की बुकिंग 21 जनवरी, 2023 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। यह सूचित किया जाता है कि उपरोक्त सभी ट्रेनों में लिनेन और ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (OBHS) की सुविधा नहीं प्रदान की जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train cancel news: मियागाम कर्जन स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह ट्रेनें रद्द होंगी, आइए जानें…

Hindi banner 02